इंदौर. एग्रीकल्चर कॉलेज के सामने सिटी बस डिपो से बैटरियां चुराने वाली एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल है।
संयोगितागंज टीआई नरेंद्र रघुवंशी के अनुसार पकड़ाए आरोपी पिपल्याहाना में रहने वाली लक्षमी पति मुकेश, उसकी साथी शांति नगर निवासी संतोष पति रमेश और ऑटो चालक अरूण पिता चतरू पालिया निवासी रतलाम कोठी है। पुलिस को सिटी बस डिपो के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज अनिल ने सोमवार को सूचना दी थी कि उनके डिपो में कोई चोरी कर रहा है। इस पर पुलिस पहुंची और आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था।